

देहरादून: बुधवार को उत्तराखंड में 1069 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 43720 हो गया है जिसमें से 31123 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। बुधवार को 1016 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 17 मरीजों की मौत भी हुई है। 10 देहरादून और 7 हल्द्वानी में सामने आए हैं।
बुधवार को सामने आए मामलों पर नजर
अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 21, चमोली में 58, चंपावत में 7,देहरादून में 318, हरिद्वार में 127 , नैनीताल में 119, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 21, रुद्रप्रयाग में 22, टिहरी में 31, ऊधमसिंह नगर में 237 और उत्तरकाशी में 53 मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर
अल्मोड़ा में 1210 , बागेश्वर में 564 , चमोली में 839, चंपावत में 653, देहरादून में 11680,हरिद्वार में 8562, नैनीताल में 5387, पौड़ी में 1590, पिथौरागढ़ में 943, रुद्रप्रयाग में 621, टिहरी में 2106, ऊधमसिंह नगर में 7841 और उत्तरकाशी में 1724 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के चलते हुई 529 मौत
अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 4, चंपावत में 3, देहरादून में 258, हरिद्वार में 79, नैनीताल में 98, पौड़ी में 15, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 1 , टिहरी में 2, ऊधम सिंह नगर में 54 और उत्तरकाशी में 6 मौत का मामला सामने आया है।