उत्तराखंड में कुछ तो बात है, पलायन की मार झेलने के बाद भी ये राज्य अपनी पहचान तेजी से बना रहा है। कोई भी क्षेत्र को शिक्षा, खेल और विज्ञान, पहाड़ी क्षेत्रों के बच्चे अपना हुनर दुनिया को दिखना जानते हैं। ऐसे ही है कुछ उन लोगों के साथ जो बाहर नौकरी तो करते हैं लेकिन उनका दिल अपने गांव में बसा रहता है। इस तरह की कई स्टोरी हम लोगों ने आपके सामने पेश की है जो पहाड़ में अपना काम कर रहे हैं। ना सिर्फ कमा रहे हैं बल्कि गांव के लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। लेकिन आज हम आपकों एक अलग तरह की कहानी बताएंगे। इस बार चर्चा किसी शख्स या शख्सियत की नहीं बल्कि पिथौरागढ़ जिले में स्थित एक छोटे से गांव की है जिसकी चर्चा दूर-दूर तक हो रही है।


पिथौरागढ़ जिले के कुसौली ग्राम पंचायत की चर्चा हर कोई कर रहा है। इस गांव ने पिछले वर्ष स्वच्छता के क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त कर चुका है। इससे पहले भी कुसौली ग्राम पंचायत अन्य अनेक पुरस्कार प्राप्त कर उत्तराखंड में अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। एक तरफ शहर के लोग हैं जो ग्रामीण इलाकों में सैलानी के रूप में जाते हैं तो गंदगी फैलाते हैं और दूसरी तरफ ये गांव जो अपनी सफाई के चलते नाम कमा रहा है।
ये भी पढ़ें : एक मंदिर से शुरू हुआ ‘स्वच्छता मिशन’ बन गया उत्तराखंड की पहचान, अनोखी पहल से जुड़े सैंकड़ों लोग
कहते हैं ना जब कोई अच्छा करता है तो कप्तान को श्रेय जाता है ऐसा ही कुसौली ग्राम पंचायत के साथ हो रहा है। ग्राम प्रधान रघुवीर सिंह ने स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों को ऐसी राह दिखाई कि वो एक मिसाल बन गई। उन्होंने ग्रामीणों में स्वच्छता के खिलाफ लड़ाई की हिम्मत भर दी और फिर क्या पूरा गावं, सड़कें, दीवारें स्वच्छता की कहानी खुद-ब-खुद बोलने लगीं। ग्राम प्रधान की सोच एक मिशन बनई जिसको गांव वालों का भरपूर साथ मिला। यही वजह रही कि ये कुसौली गांव दूसरे गांवों के लिए एक उदाहरण बन गया।


कुसौली गांव पिथौरागढ़ जिले के विण विकासखंड में आता है। यह गांव चर्चा में इस लिए हैं क्योंकि जहां के 223 परिवारों के गांव की सफाई को अपना कर्तव्य समझते हैं। प्रत्येक परिवार के पास कूड़ा निस्तारण के लिए जहां अलग-अलग कूड़ादान मौजूद है । इसके अलावा गांव में 8 स्थानों पर सार्वजनिक कूड़ेदान भी रखें गए है। नालियों के गंदगी वातावरण को दूषित ना करें उसके लिए पाटल लगाए गए हैं। गांव के रास्ते एवं सड़कों स्थिति किसी स्मार्ट कस्बे से कम नहीं हैं। इस गांव में आपकों कोई व्यक्ति खुले में कूड़ा फेंकते नहीं दिखेगा। इसके अलावा जैविक खाद के लिए गांव में 80 गड्डे एवं 25 सोकपिट भी लगाए गए हैं।

